20 खिलाड़ी कैंप हेतु चयनित
हिंदुस्तां टाईम न्यूज, शाजापुर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर 15 वर्ष आयु समूह के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। चयन शिविर में शुजालपुर, कालापीपल, मक्सी एवं शाजापुर के लगभग 45 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी क्रिकेट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
चयन प्रक्रिया में मुख्य चयनकर्ता के रूप में वरिष्ठ खिलाड़ी आनंद भावसार, विशाल मकवाना, विनोद गवली एवं अशफाक खान उपस्थित रहे। चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से अवलोकन किया और 20 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया। इन चयनित खिलाड़ियों के लिए आगामी दिनों में तीन दिवसीय कैंप आयोजित किया जाएगा। कैंप के उपरांत 15 सदस्यीय जिला टीम का गठन किया जाएगा, जो शाजापुर का प्रतिनिधित्व करेगी।
कार्यक्रम के शुभारंभ में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व खिलाड़ी उमेश टेलर तथा जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भदोरिया का खिलाड़ियों ने पुष्पहार एवं तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत कर किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने की प्रक्रिया संगठन के उपाध्यक्ष खलील खान द्वारा संपन्न कराई गई।
स्व. श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की
इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गत 19 सितंबर को दिवंगत हुए पूर्व खिलाड़ी अखिलेश श्रीवास्तव को याद किया गया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव मनोज आर्य द्वारा दी गई।
Author: Hindusta Time News
27 Years Experience Of Journlism





