मोहम्मद के बाद ‘आई लव आरएसएस’

[the-subtitle]

SHARE:

राकेश अचल। देश के सबसे बड़े अपंजीकृत स्वयंसेवी संगठन के दुस्साहस को प्रणाम करता हूं, क्योंकि हमारे शाखामृग अपने संगठन पर लगे गुदा मर्दन के संगीन आरोपों के बावजूद कर्नाटक में ‘आई लव आरएसएस’ अभियान चलाने की हिमाकत दिखा रहे हैं। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे के पत्र के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही कांग्रेस सरकार का विरोध करते हुए संघ समर्थकों ने मंगलवार को कर्नाटक के मांड्या जिले में ‘आई लव आरएसएस’ अभियान शुरू कर दिया। स्वयंसेवकों ने हाथों में ‘आई लव आरएसएस’ लिखे पोस्टर लेकर नारे लगाए। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए वाहनों और दुकानों पर भी पोस्टर लगाया। मांड्या शहर के डाकघर के सामने पोस्टर अभियान को हरी झंडी दिखाई गई। पोस्टरों पर लिखा था कि जो लोग आरएसएस से प्रेम करते हैं वे देश प्रेमी हैं।
आपको याद होगा कि केरल के रहने वाले 26 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु अजी ने पिछले दिनों सुसाइड कर लिया था। वह कोट्टायम का रहने वाला था, उसका शव तिरुवनंतपुरम के थंबानूर के एक लॉज से मिला था। सुसाइड से पहले आनंदु ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि बचपन से लेकर अब तक उसके साथ किस तरीके से यौन शोषण किया जा रहा था। मामला सामने आने के बाद से ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस इसको लेकर संघ पर हमला बोल रही है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की मांग भी कर रही है। इस मामले में संघ के सर संघचालक ने उसी तरह मौन साध लिया है जैसे मोदी जी ने मणिपुर पर साध लिया था।
संघ का एक अधिकारी आनंदु के सुसाइड नोट में लगे आरोपों का प्रतिवाद करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। उलटे अब भाजपा के एमएलसी सीटी रवि ने कहा कि मंत्री खरगे आरएसएस की आलोचना करके किसी तरह अपना कारोबार बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा विधायक एसआर विश्वनाथ ने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें आरएसएस पर हमले करने की ‘सुपारी’ दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रियांक खरगे को सावधान रहना चाहिए। उन्हें आरएसएस के बारे में कुछ नहीं पता। यह संगठन इतना शक्तिशाली है कि उन्हें इसके परिणामों का अंदाजा भी नहीं होगा। प्रियांक खरगे ने सार्वजनिक स्थलों और स्कूल-कालेज परिसरों में आरएसएस की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया को एक पत्र लिखा था, जिससे विवाद खड़ा हो गया है।
आपको पता है कि संघ कांग्रेस शासित कर्नाटक में तो सक्रिय है ही, लेकिन केरल में भी उसने बहुत काम किया है। केरल में ही सुसाइड करने से पहले आनंदु अजी ने नोट लिखा कि किस तरीके से उसका बचपन से लेकर अब तक यौन शोषण किया गया, जिससे वह आज तक नहीं उबर पाया है। नोट में युवक ने लिखा कि उसके माता-पिता ने बचपन में उसे संघ की शाखा में डाल दिया था। यहां पड़ोसी एनएम ने तीन साल की उम्र में उसका शोषण किया था। इसके अलावा आरएसएस के आईटीसी और ओटीसी कैंपों में भी उसके साथ ऐसा ही हुआ है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी मौत की वजह कोई रिश्ता नहीं बल्कि एक गहरी चोट है। कुछ साल पहले ही उसे पता चला था कि उसे ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर डायग्नोज हुआ था। यह बीमारी भी आरएसएस के लोगों के शोषण की वजह से हुई थी।
आनंदु अजी ने लिखा कि उसे संघ से हमेशा दर्द ही मिला है। जब भी मैं कैंप में जाता मेरा शोषण किया जाता था। इसके साथ ही डंडों से कई बार पीटा भी गया है। अजी लिखकर गया है कि कि आरएसएस वालों से दोस्ती न करें, भले पिता, भाई या बेटा हो तो भी दूर रखें। मेरे पास सबूत नहीं है, लेकिन इस बात का सबूत मेरी जिंदगी ही है। अनंदु अजी की आत्महत्या के बाद यह मामला राजनीतिक विवाद में बदल गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आनंदु अजी की आत्महत्या के मामले में आरएसएस पर गंभीर यौन शोषण के आरोपों की पूरी तरह से जांच कराने की मांग की है। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अजी ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि उन्हें कई बार आरएसएस के सदस्यों के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है।
माना जा रहा है कि आनंदु के मामले पर धूल डालने के लिए ही कर्नाटक में आई लव आरएसएस अभियान चलाया गया है। ये अभियान बरेली के तौकीर रजा के आई लव मोहम्मद के जैसा है। अब देखना ये है कि संघ आई लव आरएसएस अभियान को कर्नाटक तक ही सीमित रखता है या फिर देश व्यापी रूप देता है। उल्लेखनीय है कि पहली बार लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी आरएसएस का यशो गान कर चुके हैं।
(ये लेखक के अपने विचार हैं।)

“श्री राकेश अचल जी मध्यप्रदेश के ऐसे स्वतंत्र लेखक हैं जिन्होंने 4 दशक (40 साल) तक अखबारों और टीवी चैनलों के लिए निरंतर काम किया। देश के प्रमुख हिंदी अखबार जनसत्ता, दैनिक भास्कर, नईदुनिया के अलावा एक दर्जन अन्य अखबारों में रिपोर्टर से लेकर संपादक की हैसियत से काम किया। आज तक जैसे टीवी चैनल से डेढ़ दशक (15 सालों) तक जुड़े रहे। आकाशवाणी, दूरदर्शन के लिए नियमित लेखन किया और पिछले 15 सालों से स्वतंत्र पत्रकारिता तथा लेखन कर रहे है। दुनिया के डेढ़ दर्जन से अधिक देशों की यात्रा कर चुके अचल ने यात्रा वृत्तांत, रिपोर्टज, गजल और कविता संग्रहों के अलावा उपन्यास विद्या पर अनेक पुस्तकें लिखी हैं। उन्हें अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान भी मिले हैं”।
Hindusta Time News
Author: Hindusta Time News

27 Years Experience Of Journlism

Leave a Comment